Menu
blogid : 3006 postid : 80

पापा फिर से आ जाओ न

GUGLU-MUGLU
GUGLU-MUGLU
  • 30 Posts
  • 226 Comments

जाने क्यूँ आज मन बहुत भारी लगा रहा है. कुछ अस्थिर सा लग रहा है सब कुछ, दिन सामान्य ही है पर जाने क्यूँ ऐसा लग रहा है जैसे बहुत कुछ खो गया है मेरा. आज फिर वही हुआ जो पिछले १४ साल में जाने कितनी बार हुआ है और फिर से मेरी वही हालत थी जो हर बार हो जाती है.


ऑफिस से घर आते हुए रास्ते में एक जाना पहचाना सा चेहरा नज़र आया, लगा जैसे पहचान रहा हूँ पर कुछ याद नहीं आ रहा था और इतने में उस इन्सान ने हाथ देकर मुझे रुकने का इशारा किया, मै रुका तो उन्होंने थोडा झिजकते हुए मुझसे पूछा “तुम पाण्डेय जी के लड़के हो न” मैंने उन्हें प्रणाम कहते हुए ह में जवाब दिया. उन्होंने खुश होते हुए मुझे आशीर्वाद दिया. मुझे भी सहसा याद आया कि ये वही अंकल है जिनसे पापा ने मुझे पहाड़ी मंदिर से लौटते हुए मिलवया था लगभग १५ साल पहले. मुझे आश्चर्य हो रहा था की ये मुझे कैसे पहचान गए, इतने दिनों में तो मै काफी बदल गया हूँ, अभी मेरे मन में ये चल ही रहा था कि उन्होंने पूछ लिया

“बेटा बाबा (पापा को उनके अधिकतर दोस्त यही कह कर पुकारते थे) कैसे है बहुत साल हो गए उनसे मिले, याद भी है की नहीं हमारी उनको ”


मै क्या जवाब देता, आँखों से आसुओ की धारा बह गयी, बिना मेरे कुछ कहे ही शायद उन्हें सब समझ में आ गया, मेरे कंधे पर हाथ रखा और सॉरी कहते हुए वो भी फफक पड़े.

मै घर तो आ गया हूँ पर अभी भी मन उन अंकल के प्रश्नों पर ही जा रहा है. मुझे भी तो उन्ही सवालो के जवाब चाहिए जो उन्होंने पूछे


कैसे हो पापा आप, क्या याद नहीं आती हमारी, क्या भूल गए हो आप वो सब, बोलो न पापा कैसे हो आप… आज फिर से उसी बचपन में पहुँच गया हूँ…….जब थक जाता हूँ और चाहता हूँ आप के कंधे की तब मन उदासियों में घिर जाता है ….आप से फिर से कुछ सवालो के जवाब चाहिए दो न पापा

“चूम लेना बढ़ कर मेरे माथे को याद आता है फिर वो ही लम्हा लाओ न … पापा फिर से आओ न”
“चूम लेना बढ़ कर मेरे माथे को याद आता है फिर वो ही लम्हा लाओ न … पापा फिर से आओ न”

………………………………..

आज कहने को सब कुछ है पर

जीवन में सबसे बड़ी कमी है

मेरे सृजक मेरे पापा

आप साथ नहीं है

जब मै छोटा था
माँ कहती जल्दी नहीं चलता था
पापा पैरो की मालिश करते
धुप में लेके मुझको रहते
सर से बहता वो पसीना
पर चेहरे पर जरा सिकन न
बोलो पापा याद है सब न

वो थाम के चलना ऊँगली मेरी, गिरने से पहले थाम लेना… फिर से बहक रहा हूँ मैं पापा वापस आओ न
वो थाम के चलना ऊँगली मेरी, गिरने से पहले थाम लेना… फिर से बहक रहा हूँ मैं पापा वापस आओ न

……………………………………

थाम के अंगुली मुझे चलाना
मंदिर की उन सीढियों पर ले जाना
गिरने से वो मुझे बचाना
और मेरे जरा सा थकने पर
झट से मुझे गोद में उठाना
पापा सब याद है न
मै आज भी डगमगा रहा हूँ
थामने को मुझे हाथ बढाओ न
पापा फिर से आ जाओ न

चोट लगी थी मेरे सर पर
शायद खून भी निकला था
पर दर्द उस चोट का
पापा चेहरे पर आपके दिखा था
मुझको हँसाने की खातिर
वो सीढियों पर हाथ मारना
और अपने रुमाल से मेरे आसुओ को पोछना
पापा मै अब भी रोता हूँ
आसू पोछने आ जाओ न
पापा फिर से आ जाओ न

छुप जाऊं फिर से सीने में, वो मजबूत सहारा बन के आओ न
छुप जाऊं फिर से सीने में, वो मजबूत सहारा बन के आओ न
………………………………
सुबह सबेरे मुझे उठाना
साथ में अपने खूब घुमाना
मेरी खातिर बच्चा बनकर
साथ में मेरे क्रिकेट खेलना
हाथो से अपने फिर मुझको
मीठी मीठी जलेबिया खिलाना
पापा फिर से मन करता है
मुझ संग बच्चा बन जाओ न
हाथो से अपने फिर मुझको
मीठी जलेबिया खिलाओ न
पापा फिर से आ जाओ न
एहसासों के जंगल में फिर ले जाओ न
एहसासों के जंगल में फिर ले जाओ न

……………………………..

जन्मदिन पर मेरे मुझको
छुकर मेरे गाल जगाना
पास बिठाना, गले लगाना
ढेर सारे उपहार दिलाना
मेरी ख़ुशी की खातिर दिनभर
गुब्बारों से घर को सजाना
उन ठन्डे हाथो से छुकर
पापा फिर से जगाओ न
गले लगाकर मेरे वीराने मन को
पापा फिर से सजाओ न
पापा फिर से आ जाओ न

“कंधे में जब बैठ के अपनी थकन मिटाता था उस पल को फिर से ले आओ न
“कंधे में जब बैठ के अपनी थकन मिटाता था उस पल को फिर से ले आओ न

……………………………….
देख मुझे जरा भी विचलित
पास बुलाकर वो समझाना
अगर कभी मै जरा उलझता
प्यार से मेरी उलझन सुलझाना
कैसे चलू मै जीवन पथ पर
सही राह मुझको बताना
पापा मै अब भी हूँ विचलित
भटक रहा हूँ जीवन पथ पर
सुलझाने को सारी उलझन
सही राह दिखलाओ न
पापा फिर से आ जाओ न

नए किसी रास्तो पे नयी खोज में फिर से ले जाओ न
नए किसी रास्तो पे नयी खोज में फिर से ले जाओ न

…………………………..

देखे सपने मेरी खातिर

पूरी की हर इक्छा मेरी
जाने कितने कष्ट उठाये
पर न कभी ये कही जताया
चल के उनके आदर्शो पर
मै जो हूँ वो बन पाया हूँ
अपने सपनो को सच होता
एक बार तो देख जाओ न
पापा फिर से आ जाओ न

उन्ही नर्म गर्म से स्पर्श की मजबूती से फिर थामो ने
उन्ही नर्म गर्म से स्पर्श की मजबूती से फिर थामो ने
…………………………………..
अब बस सपनो में आते हो
आँख खुले फिर खो जाते हो
पता मुझे है पास यही हो
एक लम्हा भी दूर नहीं हो
एक बार तो पास बुलाकर
फिर से मुझको गले लगाओ न
हर जिद पूरी की है मेरी एक और पूरी कर दो न
हाथ में लेकर मेरे हाथ को
फिर से “किट्टू” कह बुलाओ न
पापा बस एक बार
बस एक बार आ जाओ न.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh